प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को उम्मीद जाहिर की कि आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति कम हो जाएगी, जो अभी दोहरे अंक के करीब है। प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर इफ्तार की दावत के दौरान कहा, यह कम हो रही है। आने वाले महीनों में और कम होगी।
यह पूछे जाने पर कि महंगाई पर कब तक पूरी तरह से काबू किया जा सकेगा, मनमोहन ने कहा, मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं।
ज्योतिषी नहीं पर अर्थसास्त्री तो हैं.....
अगर देश का प्रधान मंत्री ऐसा हो तो देश किस रसातल में जाएगा ???
2 comments:
Mehngai to kabhi kam nahi ho sakti jab tak desh ke neta sudhar nahi jaate.....
http://asilentsilence.blogspot.com/
आपकी टिपण्णी के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
हमारे देश के जितने भी नेता हैं सब डिंग हाँकते हैं और लोगों को बेवक़ूफ़ बनाते हैं झूठे वादे करके जो कभी नहीं निभाते! महँगाई कभी कम नहीं होगी और बढ़ते आबादी के कारण हमारे देश में गरीबी तेज़ रफ़्तार से बढ़ती जा रही है! अब प्रधानमंत्री भला क्या करें! सिर्फ़ एक सुधर जाए तो काम नहीं चलेगा बल्कि सभी नेता को सुधारना होगा ताकि हमारा देश प्रगति की ओढ़ बढ़ सके!
Post a Comment